February 17, 2020
पेंड्रा पुलिस लाइन में GPM पुलिस ने चलाया श्रमदान-स्वच्छता अभियान
बिलासपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेशों से प्रेरित होकर आज नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस लाइन कार्यालय के समक्ष खाली मैदान में पुलिस ने आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में श्रमदान और स्वच्छता अभियान चलाया। नए जिले के आवश्यक कार्यालयों की स्थापना के कामों में तेजी लाई जा रही है जिसके तहत पुलिस लाइन का संचालन अस्थायी तौर पर आईटीआई भवन में शुरू हो गया है। परंतु इसके लिए भवन के सामने का आवश्यक मैदान काफी अव्यवस्थित था साथ ही जगह जगह गंदगी, प्लास्टिक, शराब की टूटी बोतलें पसरी हुई थी। जिसके लिए ज़िला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने स्वच्छता अभियान चलाने की पहल की जिसमे पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा तिवारी , एसडीओपी अशोक वाडेगावकर सहित थाना प्रभारी गौरेला अमित पाटिले, पेंड्रा थाना प्रभारी आई तिर्की , आरआई हेमन्त टोप्पो सहित नवीन जिले की पुलिस लाइन में उपलब्ध समस्त २८ पुलिसकर्मी खुद ही पुलिस लाइन मैदान की सफाई के लिए आगे आए और सफाई अभियान चलाया । कई घंटों की मशक्कत के बाद इस अव्यवस्थित मैदान का कायाकल्प हुआ और सफाई दिखने लगी साथ ही साथ मैदान के गड्ढो को पाटने और आवश्यक सौंदर्यीकरण करने के लिए भी निर्देशित किया गया। स्थानीय *नगर पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष राकेश जालान और सीएमओ विष्णु यादव सहित पत्रकारों शरद अग्रवाल, राकेश मिश्रा, आकाश सिंह पवार, अभिषेक गुप्ता , आईटीआई के प्राचार्य संतकुमार मरकाम एवं विद्यार्थियों को इसकी जानकारी हुई तो यह सभी भी पुलिस के इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करने स्व प्रेरणा से पहुंच गए और अपना अपना योगदान दिया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा कि अपना घर ख़ुद साफ़ करना पड़ता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर हमने खुद ही अपने आसपास के परिसर को साफ सुथरा रखने का पहल शुरू किया है जिसमें जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों के भी शामिल होने से पुलिस वालों का मनोबल बढ़ा है और समाज को भी एक अच्छा संदेश जाता है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और लोगों को भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब नहीं पीने और आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के इस स्वच्छता अभियान में स्व प्रेरणा से शामिल होने पहुंचे लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात भी कही।