पेचकस से घरों के ताला तोड़ने वाला शातिर चोर पकड़ाया

बिलासपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिन पहले चोरी करने वाले शातिर चोर को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।शातिर चोर पेचकस से ही घरों के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुआ खिलौना सहित 7000 का माल बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते दिखा। जिसकी वजह से चोर को पकड़ने में आसानी हुई। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया था,जांच पड़ताल के दौरान फुटेज की तस्वीर से चोर की पहचान कतियापरा निवासी बंटी उर्फ दिनेश निर्मलकर 18 वर्ष के रूप में हुई।पूछताछ पर उसने बताया कि वह चोरी किया हुआ सामान बेचने के फ़िराक़ में था। इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।आरोपी के पास से दो घड़ी,खिलौना सहित 7000 रुपए का माल बरामद हुआ।ताला तोड़ने के लिए चोर केवल पेचकस का ही उपयोग करता था।पुलिस ने उक्त सामान भी उससे बरामद कर लिया है।इस कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी परिवेश तिवारी, प्र.आरक्षक मनीराम,आरक्षक सरफराज खान,गोकुल जांगड़े,राजेश नारंग, संदीप शर्मा की अहम भूमिका रही