पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ठेकेदार को जमकर पीटा

बिलासपुर. सिविल लाइन थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र नगर में पार्षद के घर के पास रहने वाला राजेंद्र निषाद गुरुवार की रात को करीब 12:30 बजे नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप में अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए गया था। रिपोर्ट के मुताबिक वहां काम करने वाले कर्मचारी ने उससे कहा शराब पिलाओ। इस पर ठेकेदार ने रुपए नहीं होने की बात कह कर पैसे देने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल पंप के मैनेजर और वहां काम करने वाले दो कर्मचारियों ने गजेंद्र निषाद को (जो कि ठेकेदारी का काम करता है) पीटना शुरू कर दिया। इस पर ठेकेदार वहां से किसी तरह जान बचाकर सीधा सिविल लाइन थाने गया और वहां इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। गजेंद्र निषाद ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे पीटने वालों में से एक कर्मचारी पेट्रोल पंप से राड लेकर आ गया। और उसे राड से भी मारा गया। जिससे उसके सिर पर चोट आई है। बहरहाल, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।