पेट्रोल पंप के मैनेजर से हमलावर बाइक सवारों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, 1लाख से भरा बैग छीनकर भाग निकले लुटेरे

बिलासपुर. चकरभाठा क्षेत्र के पेट्रोल पंप मैनेजर पर हमला कर तीन अज्ञात बाईक सवार लुटेरों ने 1 लाख रु से भरा बैग छीनकर भाग निकले, लुटेरों ने गमछा बांध रखा था, मामले की शिकायत पर पुलिस नाकेबन्दी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।शुक्रवार को चकरभाठा क्षेत्र के अमसेना चौक स्थित सागर पेट्रोल पंप के मैनेजर बोड़सरा निवासी सुरेंद्र कौशिक रोज की तरह पेट्रोल पंप से रकम लेकर चकरभाटा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जमा करने जा रहे थे। करीब 11:30 बजे जब वे छतौना मोड़ से कुछ आगे बढ़े तो अचानक एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश पहुंचे, और पीछे से उन पर लाठी से हमला कर दिया । जिससे वे नीचे गिर पड़े । इसके बाद लुटेरे उनसे बैग छीन कर छतौना बाईपास की ओर भाग खड़े हुए। जब तक सुरेंद्र कुछ समझ पाते तब तक तीनों आंखों से ओझल हो चुके थे। लुटेरे जो बैग छीनकर भागे हैं उसमें 1 लाख रुपएथे। इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश कर रही है।

बता दें, कि बीती रात धरसींवा और बेमेतरा के पेट्रोल पम्प में इसी तरह 3 नकाबपोश बाईक सवार युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, तीनों ने चेहरे पर स्कार्फ बांध रखा था। इस घटना में भी बाइक पर तीन ही लुटेरे थे और इस बार भी तीनों ने चेहरे पर स्कार्फ बांध रखा था। बहरहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों की पतासाजी में जुटी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!