पैरा में लगी आग साढ़े 3 घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


बिलासपुर. रविवार की शाम समय लगभग 06:30 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना मरवाही क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऐंठी में घर में रखे पैरा में आग लग गई है । सूचना पर डायल 112 मरवाही इगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचे जहां सूचक ने बताया कि महेंद्र पिता शिवा उम्र-18 साल ने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र पिता शिवा उम्र-21 साल के घर अंदर रखे पैरा में आग लगा दी थी, पैरा तेजी से जल रहा था । डायल 112 टीम द्वारा घर के समान को दूसरे कमरे में रखवाये एवं घरवाले तथा पड़ोसियों से हैंडपंप से पानी मंगा-मंगा कर पैरा में डालने लगे और एक तरफ से पैरा को बुझा-बुझा कर घर से बाहर निकाला गया । आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 3:30 घंटे लगे, कोई जन हानि नहीं हुई थी । इस कार्यवाही में आरक्षक 117 राजाराम बसंत एवं चालक कृष्णा सलाम का सराहनीय योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!