पोषण के 5 सूत्र और प्रथम 1 हजार दिनों में कुपोषित बच्चों की देखभाल के संबंध में चर्चा


बिलासपुर. कोविड-19 के संबंध में जारी एडवाएजरी का पालन करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ पोषण के 05 सूत्र एवं प्रथम 1000 दिवस में कुपोषित बच्चे की देखभाल के संबंध में चर्चा आयोजित की गई।

इस माह के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पूरक पोषण आहार वितरण के साथ पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही है। पालकों को एनीमिया एवं डायरिया से सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ ही पौष्टिक भोजन एवं साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु जागरूक किया जा रहा है। नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्र्रतिनिधिगण एवं जनसमुदाय को राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन की गतिविधियों से जुड़ने हेतु आग्रह किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 07 सितम्बर 2020 को राज्य स्तर पर डिजिटल रूप से किया गया है। विभिन्न विभागों स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समन्वय से महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!