पोस्ट ऑफिस के बाहर उत्तरपुस्तिका जमा करने छात्रों की लगी लंबी कतार

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों द्वारा घरों में एग्जाम दिया गया है। छात्र परीक्षा देने के बाद उत्तरपुस्तिका को अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संबंधित कॉलेजों में भेज रहे है। पिछले कुछ दिनों से पोस्ट ऑफिस में छात्रों की लंबी कतार लग रही है। पोस्ट ऑफिस सुबह खुलते ही छात्र अपनी लाइन लगाये खड़े हो जाते है,जो शाम तक उत्तरपुस्तिका जमा करने जद्दोजहद करते रहते हैं।शहर के उप डाकघरों में भी छात्रों की लंबी कतार लग रही है। वही तिलक नगर स्थित मुख्य डाकघर में रोज सैकड़ो छात्रों की लंबी कतारें लग रही हैं। जल्दी उत्तरपुस्तिका जमा करने की होड़ में छात्र छात्राओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो की अवहेलना की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!