पोस्ट ऑफिस के बाहर छात्रों की लग रही भीड़, कोरोना का खतरा 7 दिनों के लिए समय बढ़ाया जाए – रंजीत सिंह
बिलासपुर। आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की होने वाली परिक्षाओं की उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि में वृद्धि करने के लिए एनएसयूआई कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। साथ ही एक सप्ताह के लिए तिथि में वृद्धि करने और छात्रहित में जल्द ही फैसला लेने के लिए निवेदन किया। रंजीत सिंह ने कुलसचिव के सामने छात्रों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस के सामने जिस तरीके से लग रही छात्रों कि भीड़ कहीं न कहीं कोरॉना संक्रमण को दावत और छात्रों को संक्रमित होने के खतरे को बढ़ावा दे रही हैं। इसलिये एनएसयूआई चाहती हैं की छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह का समय बढ़ाया जाए। जिससे छात्रों को तकलीफ़ ना हो और वो इस महामारी से भी बचे रहे। वही आज छात्रों के इस मुद्दे को लेकर एनएसयूआई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकाश सिंह, बेलतरा अध्यक्ष मयंक गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष एजाज़ हैदर, जिला महासचिव रंजेश सिंह, प्रदीप सिंह समेत आदि छात्र नेता मौजूद रहे।