प्रताड़ना से बुजुर्ग ने की खुदकुशी, 6 माह बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया
बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने 80 वर्षीय बुजुर्ग की खुदकुशी के मामले में विवेचना उपरान्त 6 माह बाद प्रताड़ना के आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज किया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के देवनंदन नगर फेस 1 निवासी मंहगू राम पिता फूल सिंह (80) ने 22 दिसम्बर 2019 को स्वयं को कमरे में बंद कर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे अवस्था में उसे उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान गवाहों के बयान एवं मृतक द्वारा मृत्यु पूर्व किये गया कथन के वीडियो की जांच की गई। जिसमें मृतक ने साफ कहा है कि उसके घर में कब्जाकर योगेश नेताम पिता स्व मंसाराम लगातार परेशान कर रहा है। जिस के कारण उसने खुद से अपने कपड़े में आग लगाई है। सभी पक्षों का बयान व साक्ष्य एकत्र कर सरकंडा टीआई सनिप रात्रे ने आरोपी योगेश नेताम के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज किया है।