प्रथम अन्तर रेलवे स्कूल एथलेटिक मीट 2019 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नं. 1 के विद्यालय मैदान(सेकरसा) में 02 दिसम्बर से 04 दिसम्बर 2019 तक प्रथम अन्तर रेलवे स्कूल एथलेटिक मीट-2019 का आयोजन किया गया। इसका विधिवत शुभारंभ महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा 02 दिसम्बर 2019 को मशाल जलाकर एवं आकाश में गुब्बारे छोडकर किया गया था।

4 दिसम्बर को प्रथम अन्तर रेलवे स्कूल एथलेटिक मीट-2019 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार की मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती पूनम कुमार उपाध्यक्षा सेक्रो मुख्यालय, श्री सुखबीर सिंह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री आलोक सहाय मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर तथा मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय की विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जी.के चक्रवर्ती, वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय भारती सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्पोर्ट्स स्प्रिट से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ के.के.मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम एवं विद्यालय के गतिविविधों से संबंधित जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गई। इस एथलेटिक मीट में भारत के विभिन्न मुख्यालय के 21 स्कूलों के करीब 300 छात्र व छात्राएं शामिल हुये। छात्रों व छात्राओं को तीन अलग अलग ग्रुप में रखते हुए पांच-पांच इवेंट कराये गये। प्रत्येक इवेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं का चयन कर उन्हें मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर रेलवे स्कूल नं 1 को 2 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 10 पदक, बिलासपुर रेलवे स्कूल नं 2 को 1 कांस्य पदक, सिलीगुडी स्कूल को 4 गोल्ड, 2 सिल्वर एवं 3 कांस्य सहित कुल 09 पदक, दानापुर स्कूल को 1 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 06 पदक, एमजीएस स्कूल को 2 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 07 पदक, भिलाई स्कूल को 1 रजत एवं 1 कांस्य सहित कुल 02 पदक, चक्रधरपुर स्कूल को 2 सिल्वर एवं 3 कांस्य सहित कुल 05 पदक, बंडामुंडा स्कूल को 2 स्वर्ण एवं 3 सिल्वर सहित कुल 05 पदक, जमालपुर स्कूल को 1 सिल्वर एवं 2 कांस्य सहित कुल 03 पदक प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार ने विजेताओं के साथ ही साथ सभी खिलाडियों को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने रेलवे स्कूल नंबर 1 द्वारा की गई इस सराहनीय आयोजन की प्रशंसा भी की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!