प्रदेश अध्यक्ष, जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा एवं गिरीश देवांगन ने अलग-अलग क्षेत्रों में ली सभा


मरवाही. मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री कवासी लखमा ने अलग अलग ब्लाक एवं ग्राम पंचायतो में जाकर सघन जनसंपर्क किया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मरवाही विकास खण्ड ग्राम धानौरा, मनौरा, मरवाही बाजार, कुम्हारी, पिपरडोल, गुल्लीडांड, करगीकला, दानीकुण्डी, सेमरदर्री में सभा लेकर व जनसम्पर्क कर अनेकों सभाओं को सम्बोधित किया। साभाओं को संबोधित करते हुयें प्रदेश अध्यक्ष ने मरवाही के मतदाताओं से अपील की क्षेत्र के एवं प्रदेश के विकास लिए मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को विजयी बनायें और सरकार की योजनाओं के तहत् गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के विकास में अपनी सभगिता सुनुश्चित करें। उन्होंने कहा मैं बस्तर क्षेत्र से आता हूँ बस्तर के सभी सीटों पर कांग्रेस के विधायक है और बस्तर प्रगति कर रहा है और उसी तरह मरवाही में कांग्रेस के प्रत्याशी को विधायक बनाकर विकास का रास्ता खोले। 15 सालों से क्षेत्र की उपेक्षा हो रही थी परिवार का विकास हो रहा था और जनता ठगा महसुस कर रही थी। कार्यक्रम के दौरान ही ग्राम डोंगरिया से रोहणी प्रसाद केवट, सियालाल विश्वकर्मा, गुलाब राठौर सहित जोगी कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। मरकाम के साथ सभा में प्रमोद परस्ते, गुलाब राज अहिरेश, बेचु दया वाकरे, गजराज, श्रीकांत मिश्रा, प्रताप मरावी, मंसूर खान आदि शामिल थे।


जेसीसीजे से कांग्रेस प्रवेश

ग्राम नवगांव में पूर्व विधायक बोधराम कंवर पूर्व विधायक पदमा मनहर विनोद तिवारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय शंकर पटेल के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के उपस्थिति में शिवचरण पैकरा, महेश सिंह, अजय पैकरा, अमरचंद पैकरा, लक्षमण पैकरा, हरजीत सिंह, अन्जोर सिंह, लिकेश पैकरा, तुलेश्वर पैकरा आदि ने जोगी कांग्रेस छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ली। सभी ने बोध राम कंवर ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सबका स्वागत किया।


जयसिंह अग्रवाल के समक्ष सैकड़ों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश
जयसिंह अग्रवाल (प्रभारी मंत्री) ने भुटबाल ग्राउंड, मरवाही, सेमर, दर्री तिराहा में सभा आयोजित कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके धु्रव के समर्थन में वोट मांगा। सभा को सम्बोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा की मरवाही का विकास कांग्रेस की प्राथमिकता है। प्रभारी मंत्री के रूप में मैंने आप सब के साथ सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना उसका लाभ किसान मजदूर वनवासि को प्राप्त हो सके, इसके लिए कार्य किया हूँ। मरवाही का सम्पूर्ण विकास जिले का योजनाबध्द विकास कांग्रेस की प्राथमिकता है। आज भी भुटबाल ग्राउंड मरवाही में जयसिंह अग्रवाल के समक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में नगर पालिका निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदन सोनी, सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र जायसवाल, अजित सिंह पेन्द्रो, रज्जु अग्रवाल, अर्चना पोर्ते, बून्द कुंवर सहित भारी संख्या में ग्रामिण उपस्थित थे।


मंत्री कवासी लखमा ने बनाया माहौल
मंत्री कवासी लखमा, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, विधायक मोहित केरकेट्टा, ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने कोडगार, घाटबहरा, बम्हनी, जिल्दा, खरडीह, बेन्दरचुवा, मुरमुर एवं घघरा में सघन जनसंपर्क किया। कवासी लखमा ने मतदाताओं से कहा की कांग्रेस की भूपेश सरकार आने के बाद 2 साल में आदिवासियों के विकास के लिए क्रांतिकारी कदम उठायें गए। दक्षिण उत्तर पूर्व पश्चिम चारों सीमा पर छत्तीसगढ की विकास एवं सुरक्षा के लिए आदिवासी विधायक तैनात है भुपेश सरकार आदिवासियों का विकास भी कर रही है और नकली आदिवासियों की पहचान कर उनका फर्जीवाडा उजागर कर असली आदिवासियों हक दिलवा रहें है। मरवाही का विकास तेजी से होगा। संतोष मलैया, विष्णु सोनी, रामरतन पेन्द्रो आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम के दौरान मंत्री कवासी लखमा अपने परांम्परागत नाच देखकर नाचने लगें।


जोन सेक्टर बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक
प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में सेक्टर एवं जोन अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। राकेश तिवारी गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, जय सिंह अग्रवाल ने आवश्यक दिशा निर्देश दियें। सेक्टर जोन अध्यक्षों ने अपनी बात रखते हुए कहा की कांग्रेस के पक्ष में माहौल है मतदाता प्रत्याशी डॉ. केके धु्रव की जन सेवा को ध्यान में रखते हुये आकर्षित हो रहे सभी सेक्टर प्रमुखों ने प्रदेश के नेताओं का अश्वस्त किया एवं संकल्प लिया की जीत दिलायेंगें।


जिलापंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने जनपद पंचायत सदस्यों की ली बैठक
जिलापंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने गौरेला पेण्ड्रा जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक लेकर कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने को कहा भुपेश बघेल सरकार की जिला पंचायत जनपद पंचायत के माध्यम से लागु होने वाली योजनाओं और उनके लाभ को घर घर तक पहुचाने का आग्रह किया और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को प्रचंड मतो से जिताने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त विधायकगण पूर्व विधायकगण प्रदेश के पदाधिकारी अन्य जिलों से आए जिला अध्यक्षगण, स्थानीय प्रदेश के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी, ब्लाक के पदाधिकारी, जोन और सेक्टर के पदाधिकारी, बूथ के पदाधिकारी सेवा दल महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, व्यापार प्रकोष्ठ एवं सभी प्रकोष्ठ के लोग धुंआधार एवं सघन प्रचार में लगे हुए है।

मंत्री धाम्रध्वज साहू 23 अक्टूबर को करेंगें सघन जनसंपर्क
23 अक्टूबर को प्रदेश के गृह लोक निर्माण मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू, को मरवाही विकासखण्ड के बचरवार कोटमी बसंत पूर में सभा को सम्बोधित करेंगें और जनसंपर्क करेंगें। मंत्री के साथ समाज के विधायक एवं पूर्व विधायक उपस्थित रहेंगे। मरकाम और प्रत्याशी का दौरा जारी रहेगा। बिलासपुर से आए प्रमोद नायक, धर्मेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह बाटु, अर्विन्द शुक्ला, तैय्यब हुसैन, सीमा पाण्डेय, अनीता लोहातरे, महेश दुबे आदि अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में सक्रिय रहे । प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, मिडिया प्रभारी विजय केशरवानी, जिला प्रवक्ता घनश्याम ठाकुर, जयदत्त तिवारी, आमिर अली, शाहिद राईन, विरेन्द्र भघेल, रईस खान आदि भी अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में सक्रिय रहें। संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सभापति शेख नजरूद्दीन, कोरबा के महापौर राजकिशोर, सभापति श्याम मंडल सोनी, रायगढ के अनिल अग्रवाल, मुंगेली के सागर बैस , जगेश्वरी वर्मा आदि अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!