प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की भेंट
बिलासपुर.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दो दिवसीय दौरे में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जाते हुए अल्प समय के लिए छत्तीसगढ़ भवन में रुके। राजधानी से महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ( संगठन ) , महामंत्री रवि घोष ( प्रशासन/ कार्य) और मनीष श्रीवास्तव भी उनके साथ बिलासपुर पहुंचे। मरकाम के बिलासपुर पहुचने पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव , शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक , ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश के संयुक्त सचिव राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने उनसे छत्तीसगढ़ भवन में भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष मरकाम के साथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व जीपीएम जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम जायसी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संयुक्त सचिव राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय देवेंद्र सिंह ( बाटू सिंह ) भी दौरे में गए. छत्तीसगढ़ भवन में ऋषि पांडेय, पुष्पेंद्र साहू, पवन साहू, अब्दुल खान, सुभाष ठाकुर, हरबंश, सीमा पांडेय, अन्नू पांडेय, आशिया कुरैशी, अमित यादव, लक्ष्मी साहू, सुरेंद्र यादव, रणजीत खनूजा, करम गोरख, उमेश वर्मा, अर्जुन सिंह, सतीश गोयल, महेंद्र बोलर, शिवकांत केसरी, सन्त कुमार नेताम, दीपमशु श्रीवास्तव, भरत जुरयानीसहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनसे भेंट की।