May 23, 2020
प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने मस्तूरी क्षेत्र के क्वारंटाइन सेन्टर का दौरा किया
बिलासपुर. प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,शहर महामंत्री देवेंद्र सिंह ( बाटू सिंह ) के साथ मस्तूरी क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर चौकसे कालेज,होली क्रॉस स्कूल का दौरा कर प्रवासी श्रमिको का हाल चाल जाना,उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इनके खाने रहने की जानकारी ली साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ अन्य सुविधा के लिए मस्तूरी एस डी एम और सी ई ओ से चर्चा कर पूरी जानकारी ली. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मस्तूरी क्षेत्र सेअधिक संख्या में मजदूर अन्य प्रांतों में जाते है. जिसके कारण क्वारंटाइन में मजदूरों की संख्या अधिक है. इसलिए प्रवासी श्रमिको की देखभाल भी सतर्कता पूर्वक जरूरी है.
अटल श्रीवास्तव ने श्रमिको से अपील की कि छत्तीसगढ़ की सरकार आपके साथ खड़ी है और अधिक से अधिक सुविधा मुहैया करा रही है.चूंकि कोरोना वायरस सम्पर्क में आने से छींक से या अन्य माध्यम से संक्रमण होता है इसलिए सभी श्रमिक भाई क्वारंटाइन समय खत्म होने के बाद घर या अन्यत्र जाए. नही तो उनके परिवार के सदस्य,पड़ोसीयो में भय बना रहेगा। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,पार्षद परदेशी राज ने होली क्रॉस स्कूल में जाकर साबुन,डिटर्जेंट,तेल,आदि आवश्यक वस्तुओं का वितरण किये।