प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से मिलकर शिक्षाकर्मियों ने संविलियन के लिए जताया आभार


बिलासपुर. प्रदेश के शिक्षाकर्मियों में संविलियन की सौगात को लेकर खुशी है और इसके लिए संघर्ष के दिनों में साथ देने वाले जनप्रतिनिधियों को आभार व्यक्त करने का उन का सिलसिला जारी है । संविलियन की लड़ाई में साथ देने के लिए शिक्षाकर्मियों के संगठन संविलियन अधिकार मंच ने प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से मुलाकात की और उन्हें आभार पत्र सौंपा। शिक्षाकर्मियों ने धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आपके सहयोग से अब शिक्षाकर्मी परंपरा अब लगभग समाप्त हो चुकी है इसे लेकर शिक्षाकर्मियों में खुशी है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी जो समस्याएं और मांग बची है उसके लिए भी आपका निरंतर सहयोग मिलता रहेगा । प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आपके साथ हमारा सहयोग सदैव रहेगा और शिक्षाकर्मी परिवार को जब भी आवश्यकता महसूस होगी हम आपके साथ खड़े हैं । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, मीडिया प्रभारी ऋषि पांडेय, कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे । संविलियन अधिकार मंच की ओर से आभार व्यक्त करने वालों में प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडे, प्रदेश संगठन मंत्री योगेश पांडे, बिलासपुर जिला संयोजक आभास कुमार श्रीवास, देवकांत रूद्रकर, अनिल धुरी, गौरव भट्ट, सतीश जायसवाल, नरेश कुमार साहू, सुनील टोप्पो, दीपक कौशिक, भरत यादव, जीशान खान, जीवन विकास जोशी इत्यादि शामिल थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!