May 5, 2020
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बनाई प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए कंट्रोल रूम
बिलासपुर.प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने प्रदेश संगठन प्रभारी चन्द्र शेखर शुक्ला के हवाले से बताया कि लॉक डाउन के चलते छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी प्रान्तों में श्रमिक बहुतायत संख्या में फंसे हुए है ,श्रमिको की परेशानियों को देखते हुए एवं केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाही न करने के कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने श्रमिको को उनके घर तक सकुशल पहुचाने का निर्णय ली और सभी प्रान्तों के संगठन प्रमुखों को आदेशित किया कि कांन्ग्रेस संगठन स्वयं खर्च वहन कर लॉक डाउन में फंसे श्रमिको को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके घर तक पहुचाने के लिए कार्यवाही करे । जिस पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव पी एल पुनिया के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रैन के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया है , जिसमे कांन्ग्रेस संगठन ज़िला का प्रभारी एवं लोक सभा वॉर कंट्रोल रूम सदस्य बनाये गए है, जिसमे बिलासपुर ज़िले में शहर के लिए पूर्व विधायक पद्मा मनहर और ग्रामीण के लिए पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू कोप्रभारी बनाया गया । वही बिलासपुर लोक सभा कंट्रोल रूम के सदस्य निवेदिता चटर्जी को बनाया गया है। इसी प्रकार पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला के लिए प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,रायगढ़ शहर के लिएप्रभारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, जांजगीर-चाम्पा के लिए प्रभारी प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी को प्रभारी बनाया गया है।
प्रभारियों का मोबाइल नम्बर है-
1 चुन्नी लाल साहू ,प्रभारी ग्रामीण बिलासपुर 7898410000
2 श्रीमती पद्मा मनहर प्रभारी शहर बिलासपुर 9425543234
3 अटल श्रीवास्तव प्रभारी पेंड्रा गौरेला मरवाही 9425227284
4 अर्जुन तिवारी प्रभारी चाम्पा जांजगीर 9827134034
5 विष्णु यादव प्रभारी रायगढ़ शहर 7489161769
लोक सभावार कंट्रोल रूम सदस्य बिलासपुर लोक सभा के लिये श्रीमती निवेदिता चटर्जी 8319667213 को बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले से ही प्रशासनिक स्तर पर देश को 6 ज़ोन में बांट कर आई ए एस अधिकारियो की नियुक्ति कर चुकी है।