प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी डा. चंदन यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने महापौर रामशरण पहुँचे बिहार
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी डा. चंदन यादव बिहार विधानसभा चुनाव में बेलदौर से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। बिलासपुर महापौर रामशरण यादव वहां जाकर चंदन यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ के युवा नेता और पदाधिकारी बेलदौर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव के प्रचार अभियान जुटे हुए है। महापौर रामशरण ने बताया कि बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी डा. चंदन यादव के समर्थन में आयोजित सभाओ को संबोधित किया। महागठबंधन की विजय के साथ कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में जनविश्वास जीतकर नया बिहार गढ़ने जा रही है।
श्री चंदन यादव के प्रचार का जिम्मा युवक कांग्रेस के नेताओं ने भी संभाला है। पिछले तीन दिनों से महापौर रामशरण यादव के साथ छत्तीसगढ़ के युवाओं की टीम चंदन यादव के साथ डोर टू डोर प्रचार कर रही है। वहीं, बूथ मैनेजमेंट में भी जुटी हुई है। बिलासपुर महापौर रामशरण यादव की टीम भी चुनाव प्रचार करने के लिए वहां पहुँची है। बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र है। कोसी नदी की गोद में बसे बेलदौर में गांव दूर-दूर हैं। यहां कहीं पहाड़ है, तो कहीं नदी के किनारे लोगों के घर नजर आते हैं। बेलदौर में पिछले 17 साल से जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के विधायक पन्ना लाल पटेल का कब्जा है। इस बार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी डा. चंदन यादव की लहर जनसभाओं में दिख रही है।