प्रदेश का पहला कॉलेज जहां एप के माध्यम से छात्र फीस जमा कर सकेंगे

बिलासपुर. छात्रों को अब नहीं लगना पड़ेगा लाइन में घंटो, एप के माध्यम से पटा सकेंगे छात्र अपनी फ़ीस डीपी विप्र महाविद्यालय में कल से एक एप लॉन्च किया जा रहा है।जिसमें छात्र आसानी से फीस जमा कर सकगे       ज्ञात हो कि डी॰पी॰विप्र महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को घंटो लाइन में लगकर पहले महाविद्यालय से चालान लेना पड़ता था फिर बैंक जाकर लाइन लगकर चालान पटाना पड़ता है फिर उसी चालान को पुनः महाविद्यालय में आकर जमा करना पड़ता है छात्रों की इसी परेशानी को देखते हुए महाविद्यालय प्रबन्धन से छात्रसंघ आशीर्वाद पैनल द्वारा महाविद्यालय से एक एप उपयोग करने कहा गया जिसमें छात्र अपने ऐंड्रॉड मोबाइल का उपयोग करते हुए महाविद्यालय में लगे बारकोड को स्कैन करेंगे और अपनी फ़ीस पटा सकेंगे जिससे महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रों को घंटो लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा l  इसी मामले में डी॰पी॰विप्र महाविद्यालय के छात्रों की   माँग को मान लिया गया और कल दिनांक 21/08/19 को बैंक के अधिकारी छात्रों को महाविद्यालय में आकर  इस एप को उपयोग करने का तारिका बताएँगे lमाँग करने वालों में मुख्य रूप से उमेश साहू, ब्रिजेश बोले, दुर्गेश वर्मा, अरुण नठानी,बलराम जायसवाल, हिमेश साहू, मनोज मेश्राम, मनीष मिश्रा, राज वर्मा , समर्थ मिरानी, सुरेन्द्र अहिर्वार,अमिताभ वैष्णव, नीरज गोस्वामी शामिल रहे l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!