प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कलेक्टर को मेल कर कामगारों को वेतन देने की मांग की
बिलासपुर. जिले में 23 मार्च से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की घोषणा की गई है ,साथ ही लॉक डाउन पीरियड में सभी फैक्ट्रीज,कल-कारखाने,उद्योग सहित अन्य छोटे- बड़े कुटीर,लघु उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों की तनख्वाह देने या अग्रिम में देने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है । किंतु वर्कर्स, कर्मचारियों से लगातार शिकायतेँ मिल रही है कि लॉक डाउन पीरियड की तनख्वाह ” नो वर्क नो पेमेंट ” के तहत नही दिया जा रहा है ,जिससे उन कामगारों के बीच गम्भीर आर्थिक संकट निर्मित हो रही है ,एवम सरकार के आदेश की खुला उल्लंघन किया जा रहा है । अतः महोदय से निवेदन है कि कामगारों को उनकी तनख्वाह दिलाने का कष्ट करें ,एवम ज़िला प्रशासन और श्रम विभाग अपना अपना हेल्प लाइन नम्बर भी जारी कर दे तो कामगारों को तनख्वाह के लिए भटकना नही पड़ेगा और वे सीधे अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे।