प्रदेश में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादलों की लिस्ट तैयार होने की चर्चा


बिलासपुर. प्रदेश में  जल्द ही बड़ी संख्या में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले की चर्चा राजधानी रायपुर में सरगर्म है। भरोसेमंद सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस तबादले की लिस्ट तकरीबन तैयार हो चुकी है। और कुछ औपचारिकताओं के बाद उसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। इसमें बिलासपुर समेत, प्रदेश के सभी जिलों में पदस्थ तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को बड़ी संख्या में इधर से उधर किया जा सकता है। तबादले की सूची तैयार होने की सुगबुगाहट तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को भी मिल चुकी है, लिहाजा उनमें से कुछ ने मनपसंद स्थानों में अपनी पदस्थापना के लिए तथा कुछ ने…जहां हैं वहीं बने रहने के लिए,हांथ-पाव मारना शुरू कर दिया है। जैसी कि जानकारी मिल रही है..प्रस्तावित तबादलों से इस बार बिलासपुर जिला भी तरीके से प्रभावित होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसीलों में लंबे समय से अंगद के पांव की तरह एक ही स्थान पर जमे रहने वाले तथा जिंनकी विभिन्न स्रोतों से बड़ी संख्या में शिकायतें.. शासन को प्राप्त हुई हैं..उन सबको इधर-उधर किया जा सकता।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!