February 19, 2020
प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर ऊपर उठाने के लिए हो रही गंभीर कोशिशें : डीजीपी
बिलासपुर. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी ने आज बिलासपुर के पुलिस मैस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग का स्तर और ऊपर उठाने की दिशा में एक साथ कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के बीच पुलिसिंग के नजरिए से सभी थानों स्तर पर एक आकर्षक प्रतिस्पर्धा सी कराई जा रही है।जिसमें हर साल सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले थाने के थानेदार को ‘सुपर कॉप’का सम्मान देकर पुरस्कृत किया जाएगा।प्रदेश में पुलिस के कामकाज और सक्रियता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राजधानी और दुर्ग मे हुई बडी बडी वारदातों का पुलिस ने जिस तरह बहुत कम समय में खुलासा किया है। और अपराधियों को सीखचोंके पीछे भेजा है, वह काबिले तारीफ है। राज्य के डीजीपी ने कहा कि अवसाद के कारण पुलिस महकमे में हो रही घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और उसके निराकरण तथा अवसाद से बचने के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है। रायपुर से निकल कर बिलासपुर होते हुए कोरबा के लिए निकले डीजीपी श्री अवस्थी कुछ देर के लिए बिलासपुर के पुलिस मेस में ठहरे हुए थे।इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल इलाके में पुलिस फोर्स कोई तगड़ा एक्शन लेने के लिए सक्रिय हुई है। और इस वक्त भी एक्शन जारी है।उनहोने पत्रकारों से कहा….संभव है आज शाम तक नक्सल मोर्चे से आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिले।