प्रदेश में 46 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बिलासपुर.छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मामलों की पुष्टि हो रही है। छत्तीसगढ़ की हालत नाजुक हो रही है। इसी बीच प्रदेश में 46 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी कोरोना मरीज दूसरे राज्य से आए प्रवासी मजदूर हैं और इन्हें जिले के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था।बिलासपुर से 5 सेम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसमें 4 मस्तूरी ब्लॉक से है तो वही 1 बिल्हा ब्लॉक से है। सभी मरीजों के सेम्पल पॉजिटिव मिले है। मस्तूरी ब्लॉक के 47, 34, 33 और 31 वर्षीय मरीज पुरूष है, तो वहीँ बिल्हा से मिला मरीज 35 वर्षीय भी पुरूष मजदूर है जो इलाहाबाद से लौटा था, लेकिन मस्तूरी से चिन्हांकित किये गए 4 मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है।कोरबा जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी प्रवासी मज़दूर हैं। देर रात आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमित मिले है। सभी पहले से ही है, चार क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासी श्रमिक, क़ुदमुरा के क्वाँरेटाईन सेंटर में तीन और जर्वे के क्वाँरेटाईन सेंटर में 5 प्रवासी श्रमिक मिले, कोविड पाजीटिव मिनिमाता गर्ल्स होस्टल के क्वाँरेटाईन सेंटर में तीन, पाली विकासखंड के पौड़ी स्कूल के क्वाँरेटाईन सेंटर में एक संक्रमित मिला। ये सभी दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, ओड़िशा और उत्तरप्रदेश से कोरबा लौटे प्रवासी श्रमिक हैं। सभी मे कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं था। प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल मौके पर पहुंचकर संक्रमितो को इलाज के लिए बिलासपुर रायपुर भेजने की तैयारी है।जांजगीर जिले में 4 महिला 10 पुरुष समेत 14 मरीज मिले हैं, जिसमें नवागढ़ ब्लाक के शिवरीनारायण 3 और खिसोरा से 2 मरीज मिले हैं। वही अकलतरा ब्लाक के तागा में 6, और किरारी, तिलाई व हरदी में 1-1 मरीज मिले है।रायगढ़ जिले से 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें शहर के बोईरदादर से 1, घरघोड़ा से 1 मरीज मिला है।
आज दिनभर में मिले 46 नए पॉजीटिव
1.कोरबा 18
2.जांजगीर 14
3.बिलासपुर 5
4.राजनांदगांव 3
5.जशपुर व रायगढ़ से 2-2
6.कोंडागांव व जगदलपुर से 1-1
7.प्रदेश में कुल 971 एक्टिव केस