प्रधानमंत्री का बयान और कार्य शैली शेखचिल्ली जैसा : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पांडेय के उस बयान पर जिसमे  कहा कि ” पहले कठपुतली जैसे प्रधानमंत्री हुआ करते थे ,नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त नेतृत्व मिला ” पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सरोज पांडेय का बयान ” मन बहलाने के लिए ग़ालिब ये तरकीब अच्छा है ”  से ज्यादा कुछ नही है ,देश की जनता अब समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री का बयान और कार्य शैली शेखचिल्ली जैसा है ,उन्होंने 2013 से  जुमलों का जो पंच लाइन बोला ,उसके ठीक विपरीत काम किये ,नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता उस पौंड्ररिक के समान है ,जिसने दो नकली हाथ लगाकर अपने आप को भगवान कहता था और भगवान कृष्ण  को झूठा कहता था। अटल श्रीवास्तव ने कहा नरेंद्र मोदी एक असफलप्रधानमंत्री के रूप में इतिहास में याद किये जायेंगे ,जिसमे देश की सम्पत्ति को बेचा,उद्योगों के नौरत्नों को नीलाम किया ,जिसने लाल किला,रेलवे स्टेशन,एयर पोर्ट, बीएसएनएल और  भारत पेट्रोलियम को निजी हाथों में सौप दिया,जिसने देश की जनता को आय का जरिया माना और पेट्रोल-डीजल को उच्च कीमत पर बेचने का रिकॉर्ड बना डाला ,अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी का दहाड़ भी मेक इन इंडिया के मरणासन शेर की तरह निकला,  नरेंद्र मोदी ने 6 साल में विदेश नीति को उस स्थान पर ले गए जहाँ नेपाल जैसा देश भी आंख तरेर रहा है,चीन 57 वर्ष बाद गलवान में घुसने की हिम्मत की ,और हमारे 20 जवान शहीद हो गए ,पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उलंघन कर रहा है, अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड 19 से देश पीड़ित है इसके पीछे भी नरेंद्र मोदी की अदूरदर्शिता और हल्के में लेने का दुष्परिणाम देश भोग रहा है । देश मे बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है,आर्थिक स्थिति दयनीय हो चला है,बैंक डिफाल्टर हो रहे है,उद्योगपति बैंक से पैसा लेकर विदेश चले जा रहा है, एनपीए का मूल्य आज 9 लाख करोड़ से ऊपर है ,फिर भी भाजपा और उनके नेता नरेंद्र मोदी को सशक्त प्रधानमंत्री किस उपलब्धि के लिए कह रहे है ये नही बताते ,,जनता  समझ चुकी है और आने वाले समय मे भाजपा  को बताएगी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!