प्रभारी कुलपति डॉ. अलंग ने ‘टूटी-फ्रूटी’ वेबसीरिज के कलाकारों का किया उत्साहवर्धन
बिलासपुर. संभागायुक्त एवं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ. संजय अलंग से छत्तीसगढ़ में बनाई गई पहली वेब सीरिज ‘टूटी-फ्रूटी’ के कलाकारों ने भेंट की। ये सभी कलाकार अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं। डॉ. अलंग ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का यह प्रयास सराहनीय है। इससे यहां के अन्य युवाओं को फिल्म एवं कला के क्षेत्र में आगे आने के लिये प्रेरणा मिलेगी और उनकी प्रतिभा सामने आयेगी। डॉ. अलंग ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और उनको मार्गदर्शन भी दिया। यह वेब सीरिज 28 जनवरी को शाम चार बजे लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में लांच की जायेगी। यू ट्यूब पर यह वेब सीरिज रात 9 बजे रिलीज होगी। वेब सीरिज में काम करने वाले सभी कलाकार व निर्माण के सहयोगी अटल बिहारी बाजयेपी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं। वेब सीरिज के निर्माता निर्देशक आदिल खान हैं। शिखा चैहान और मयूरेश जोशी इसमें प्रमुख भूमिका में है। शिखा चैहान विश्वविद्यालय में फूड प्रोसेसिंग एवं टेक्नॉलॉजी में बी.एस-सी. की छात्रा और मयूरेश जोशी बी.कॉम के छात्र हैं। इसके साथ ही निखिल गुप्ता, आशीष कुमार, जतिन कुमार आदि विद्यार्थियों ने भी अभिनय किया है। कामर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुमना भट्टाचार्य और फूड प्रोसेसिंग विभाग के प्राध्यापक डॉ. यशवंत पटेल व डॉ. सौमित्र तिवारी की प्रेरणा से इन छात्रों ने वेब सीरिज का निर्माण किया है। वेब सीरिज रोमांटिक कॉमेडी है और पूरी शूटिंग बिलासपुर में ही हुई है।