प्रभारी मंत्री का बंशीलाल घृतलहरे नगर में एमआईसी मेम्बर परदेशी राज की उपस्थिती में होगा भव्य स्वागत
बिलासपुर. बिलासपुर के प्रभारी मंत्री एवं छ.ग. शासन के गृह लोक निर्माण मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू का एक दिवसीय प्रवास दो घण्टे के लिए बिलासपुर हो रहा हैं। माननीय मंत्री जी हेलीकाप्टर द्वारा लाल खदान होलीक्रास स्कूल के हेलीपेड में उतरेगे, चौकसे इंजीनियरिंग काॅलेज के कार्यक्रम में भाग लेगे और पुनः हेलीपेड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेगे। सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना होकर 9.30 बजे हेलीपेड पहुचेगे 9.40 से 10.40 तक महिला स्व सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर भाग लेगें 11बजे लालखदान हेलीपेड से रापयपुर कि लिए रवाना हो जायेगे। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि वार्ड नं 43 स्व. बंशीलाल घृतलहरे नगर (दो मुहानी ढेका) में पहली बार प्रभारी मंत्री का आगमन हो रहा है। हेलीपेड पर अभय नारायण राय व पार्षद एवं एमआईसी मेम्बर परदेशी राज के संयुक्त नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया जायेगा। बंशीलाल घृतलहरे नगर पहली बार नगर निगम में जुडा और कांग्रेस से पार्षद जीता है। कार्यकर्ता उत्साहित है और मंत्री जी का स्वागत करेगें