प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत
बिलासपुर. चौकसे इंजनियरिंग काॅलेज में आयोजित स्वरक्षा हेतु महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने सुबह 10 बजे होलीक्रास स्कूल मेें निर्मित हेलीपेड पर हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से माननीय बिलासपुर के प्रभारी मंत्री छ.ग. शासन के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे। विधायक शैलेश पाण्डेय उनके साथ रायपुर से ही आये। माननीय साहू जी का प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, एमआईसी मेम्बर नगर निगम परदेशी राज एवं सहकारी समिति महमंद के प्रमुख नागेन्द्र राय एवं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने साथियों के साथ जोरदार फूल-माला से स्वागत किया। नगर निगम बनने के पश्चात वार्ड नं 43 बंशीलाल घृतलहरे नगर जो पूर्व में दो मुहानी के नाम से जाना जाता था, पहली बार प्रभारी मंत्री का आगमन हुआ। कांग्रेस का पार्षद व एमआईसी मेम्बर परदेशी राज के बनने के बाद लोगों में उत्साह व्याप्त था। लोगो ने उत्साह के साथ ग्राम महमंद के साथियों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मंत्री जी ने पार्षद के पुनः वार्ड में आने के आग्रह को स्वीकार करते हुये कहा कि जल्द ही कार्यक्रम बनाकर आउंगा। स्वागत के अवसर पर षहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद नायक ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद साहू इंटक के अध्यक्ष अजय काले कमलेश लव्हात्रे संजय साहू संतोश अग्रवाल विनोद खत्री विनोद यादव शंकर थवाईत दिलीप धीरज जीतू ठाकुर तिलक नेताम सोनू चैहान शिव राजकुमार रजक कार्यवाहक अध्यक्ष महमंद सहकारी समिति दिलहरण सीमा यादव नारद निषाद विमल निषाद अनिल निषाद देवी यादव डब्बू राय पंडित सीताकांत झा मुनव्वर खान संतोश घृतलहरे सहित महमंद एवं वार्ड नं 43 के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दिलचस्प बात थी कि हेलीपेड ग्राम पंचायत महमंद में बना था और कार्यक्रम नगर निगम के वार्ड नं 43 में आयोजित था। सडक के एक तरफ वार्ड नं 43 एवं दूसरी तरफ ग्राम महमंद है। स्कूल में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद मंत्री जी सीधे छोटे बच्चों से मिलने चले गये, कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे हेलीकाप्टर देखने हेतु ग्राउण्ड मंें उपस्थित थे। मंत्री जी अपने आप को रोक नही सके और सीधे बच्चों के बीच पहुंच गये। बच्चों से मिलने के पश्चात सीधे कार्यकर्ताओें के बीच पहुंच गये। उन्होने सहकारी समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार रजक से धान खरीदी के बारे में जानकारी ली। किसानोें की होने वाली समस्याओं को लेकर भी पूछा। ताम्रध्वज साहू की सरलता और मिलनसारिता को लेकर ग्रामीण चर्चा करते रहे कि ‘‘अब लगत हे कि छत्तीसगढिया मन के राज आये हे’’ और छत्तीसगढी में बात कर मंत्री जी ने अपनत्व का भाग जगाया है। होलीक्रास स्कूल के स्टाॅफ ने हेलीपेड पर मंत्री जी का स्वागत किया। बडी आत्मीयता से वे स्टाॅॅफ के लोगो से भी मिले। सडक और पार्किंग को लेकर उन्होने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर कार्यवाही होगी। चैकसे काॅलेज के कार्यक्रम के पश्चात मंत्री जी पुनः हेलीपेड से रायपुर के लिए रवाना हो गये। उनके साथ बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय भी रायपुर रवाना हुये। मंत्री जी ने कहा कि जगह नही है नही तो पार्षद परदेशी राज को भी मै साथ ले जाता। परदेशी राज स्वागत करने के पश्चात मंत्री जी से अनुमति लेकर रायपुर सम्मान समारोह में चले गये।