प्रमुख सचिव ने शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का किया निरीक्षण

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने जिला प्रवास के दौरान रामानुजगंज, बलरामपुर एवं कुसमी स्थित शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों स्कूल परिसर का भ्रमण कर बच्चों एवं उपलब्ध कमरों की संख्या, पुस्तकालय, प्रयोगशाला तथा खेल मैदान से जुड़ी बुनियादी जानकारी ली।
प्रमुख सचिव डाॅ0 शुक्ला ने प्राचार्यों के साथ बात कर अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए छात्रों एवं अभिभावकों के रूझान के बारे में जाना। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों के बैठने के लिए अच्छे फर्नीचर, व्हाईट या ग्रीन बोर्ड, सुसज्जित पुस्तकालय और प्रयोगशाला के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों की नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।

प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने रामानुजगंज स्थित उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर क्लास रूम प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण करने को कहा। अधिकारी तकनीकी सहयोग लेकर रचनात्मकता के साथ निर्माण कार्य करें, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मिले।
शिक्षा की मूल भावना को स्थापित रखते हुए तकनीकी एवं रचनात्मकता के माध्यम से बच्चों के शिक्षा अनुकूल वातावरण तैयार किया जाये। प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने बलरामपुर एवं कुसमी के भी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्कूल के व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। कुसमी के शासकीय उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। डाॅ0 शुक्ला ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर  श्याम धावड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरीश एस0, संयुक्त संचालक के0कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी  बी0कुजूर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!