प्रयास बालिका विद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन सुपुर्द किया कलेक्टर ने

बिलासपुर . कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने जरहाभाठा स्थित शासकीय प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन सुपुर्द किया। यह मशीन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा प्रदान की गई है। इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालकर दो नैपकीन लिये जा सकते हैं। कलेक्टर डॉ. अलंग ने इस अवसर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हम खाना खाने के लिए हाथ धोते हैं, उसी तरह पीरियड्स में साफ-सफाई रखना आवश्यक है। इसके लिए साफ पैड का उपयोग करना चाहिए। इस मशीन में हमेशा जरूरत के अनुसार पैड उपलब्ध रहेगा। उन्होंने हाइजिन और साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताया। आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यहां कर रहे हैं। आप स्वस्थ रहेंगे तभी तैयारी अच्छी तरह से हो सकेगी। स्वस्थ रहने के लिए हाइजिनिक रहना जरूरी है। संस्था की अध्यक्ष उमा छापरिया व सचिव मधु बगड़िया और सम्मेलन के अन्य सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि संस्था ने आंगनबाड़ी केन्द्र सलका (कोटा), सरस्वती शिशु मंदिर सरकंडा, शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, जरहाभाठा में भी ऐसी वेंडिंग मशीन लगाई हैं।