प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक मनरेगा के तहत दिया जाएं काम : अटल श्रीवास्तव
पेंड्रा गौरेला मरवाही. 2 दिवसीय दौरे पर मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं नवीन जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही के संघठन जिला प्रभारी अटल श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव (राजू), प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण रॉय, बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला। अटल श्रीवास्तव ने बैठक के मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि मनरेगा के तहत किया जा रहे कार्य को लेकर समीक्षा एवं जिले में आये प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक मनरेगा के तहत कार्य मे लगाने की बात कही एवं आने वाले समय मे पेंड्रा गौरेला मरवाही विधानसभा में उपचुनाव को लेकर संघटनात्मक तैयारियों को लेकर जिसमे बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी, जोन कमेटी को पुनः रिचार्ज करना एवं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की उपलब्धियों एवं सरकार की योजनाओं को बूथ कमेटियों के द्वारा घर घर जाकर जानकारी देने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि मनरेगा के तहत जीतने भी कार्य किया जा रहा है उसका भुगतान समय पे किया जायेगा,एवँ जिला पंचायत के जितनी भी योजनाएं उसको तत्काल प्रभाव से नवीन जिला पेंड्रा में लागू किया जाएगा। सभी कांग्रेसजनों ने एक स्वर में आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत दिलाने की शपत ली। जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस के कमेटी के द्वारा नई नियुक्ति होने तक सर्व सहमति से मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बेचू सिंह अधिवेश को नियुक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव, छाया विधायक गुलाब राज सिंह, प्रमोद परस्ते, घनश्याम सिंह ठाकुर,युवा कांग्रेस के भाई अमन शर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस के समस्त कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। उक्त विषय की जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने दी।