प्रवासी श्रमिकों के लिए किया गया रोजगार कैंप का आयोजन
बिलासपुर. बिलासपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाइवलीहुड कॉलेज परिसर, निपनिया जनपद बिल्हा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में दगोरी, बिटकुली, धौराभाटा, पोंसरी गांव के लगभग 20 प्रवासी श्रमिकों ने भाग लिया जिसमें 12 श्रमिको को हमाली एवं हेल्पर कार्य हेतु हनुकृपा कैटल फील्ड बिल्हा द्वारा एवं 01 श्रमिक को कंप्यूटर कार्य हेतु मेसर्स विकास पेपर मिल बिल्हा के द्वारा रोजगार हेतु चिन्हांकित किया गया।
शेष को स्वरोजगार स्थापना करने हेतु विभिन्न विभागों में जैसे जिला उद्योग व व्यापार केंद्र, जिला अंत्यावसायी एवम वित्त विकास, खादी व ग्रामोद्योग विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई व पाम्पलेट वितरित किये गए। स्थानीय उद्योग से मेसर्स रानी सती उद्योग से पुरुषोत्तम अग्रवाल, मे. अजय इंडस्ट्रीज से अजय जाजोदिया, मे. शंकर पोहा राइस मिल से मनोज अग्रवाल एवं मेसर्स हीरा कैटलफील्ड से शिव अग्रवाल और मे. राम ट्रेडर्स सतीश बिल्हा उपस्थित थे।