प्रवासी श्रमिकों के लिए कोटा में आयोजित हुआ स्व रोजगार कैंप


बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  जनपद पंचायत कोटा के मीटिंग हॉल  में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वरोजगार कैम्प का आयोजन  किया गया। जिसमें कोटा विकासखंड के परसापानी, रानीसागर, धनरास, खैरझिटी गांव के लगभग  25 प्रवासी श्रमिको ने भाग  लिया । कैम्प में उपस्थित स्थानीय उद्योगों के प्रतिनिधियो से चर्चानुसार पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में  तकनीकी पद योग्यताधारी इलेक्ट्रीशियन, फिटर, बायलर अटेंडेंट, हैवी वीकेल ड्राइवर की आवश्यकता बताई गई और अकुशल मजदूरों के लिए हमाली सिविल वर्क हेतु श्रमिकों की आवश्यकता बताई । इसी प्रकार माँ शारदा फ्लाई ऐस ब्रिक्स रतनपुर  में  ईंट निर्माण कार्य हेतु रानीसागर, परसापानी  गांव के 10-12 श्रमिक यदि समूह बनाकर तैयार होते है तो उन्हें रोजगार का अवसर दिया जावेगा । जिला उद्योग व व्यापार केंद्र द्वारा स्वरोजगार स्थापना करने हेतु विभाग में संचालित विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई व पाम्पलेट वितरित किये गए । रोजगार कैम्प में स्थानीय उद्योग से मेसर्स पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा०लि० कोटा से बलजीत सिंह, तथा मेसर्स सिद्धि विनायक राइस इंडस्ट्रीज रतनपुर एवम मेसर्स माँ शारदा फ्लाई ऐस ब्रिक्स रतनपुर के प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल  उपस्थित थे । जिला उद्योग एवम व्यापार केंद्र बिलासपुर के प्रबंधक सँतोष धु्रव एवम  ए श्रीधर, सहायक प्रबन्धक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक, उप संचालक रोजगार ए सी पहारे, जनपद पंचायत कार्यालय कोटा के सिद्धार्थ गौरहा सहायक लेखा अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!