प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में एडमिशन पोर्टल की तारीख बढ़ाने मांग पर सोमवार को प्रदेश सहसचिव अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में कुलसचिव सुधीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। सीएमडी छात्र संघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने बताया कि नवप्रवेशीत छात्र के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एडमिशन पोर्टल में प्रवेश दिया जा रहा है मगर अब तक सुदूर अंचल क्षेत्रों के छात्राओं ने अब तक प्रवेश नहीं ले पाया है, अगर विश्वविद्यालय इसकी तारीख नहीं बढ़ाया तो कई छात्र प्रवेश लेने से वंचित हो जाएंगे इस पर गंभीरता से ध्यान लेकर जल्द निर्णय लेने का कुलसचिव ने आश्वासन दिया। इनका कहना है कि करोना संगठन के बीच विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया ली जा रही है जो कि उचित है मगर छात्रों के लिए समय कम पड़ रहा है इस वजह से प्रवेश लेने की आवेदन तारीख को बढ़ाया जाना चाहिए। इस मौके पर विराज रजक,जिला सचिव सिद्धान्त बत्रा,शान सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!