प्रशासन और आईएमए की बैठक सफल रही, आईएमए का रूख जनहित में था : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. अटल श्रीवास्तव के अनुरोध पर मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर आज जिला प्रशासन और बिलासपुर के निजी अस्पतालों के संचालक एवं आईएमए बिलासपुर के पदाधिकारी मंथन सभागृह में उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से जिलाधीश की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिलाधीश बी.एस.उइके, आयुक्त नगरनिगम प्रभाकर पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट अंशिका पाण्डेय, सी.एच.एम.ओ. महाजन, सिम्स की अधीक्षिका आरती पाण्डेय, जिला अस्पताल से सिविल सर्जन मधुलिका सिंह, जन प्रतिनिधियों की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, कांग्रेस की ओर से शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन उपस्थित थे।

 

प्रारंभ में प्रशासन की ओर से आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के तेजी से फैलाव को लेकर आंकड़े प्रस्तुत किये और आईएमए से मदद माॅंगी कि ऐसे समय में स्वयं होकर सामने आयें, अपने अस्पताल, नर्सिंग होम और सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को कोविड-19 के लिए प्रदान करें। बैठक के दौरान आईएमए की ओर से महादेव हास्पिटल के संचालक डाॅ. आशुतोष तिवारी ने अपने अस्पताल (100 बेड) को कोविड-19 के लिए देना स्वीकार किया और पूरी मदद प्रशासन को करने की पहल की। उनका कदम सराहनीय रहा और उन्होंने यह भी कहा कि सभी निजी अस्पतालों के संचालकों से बात कर आईएमए प्रशासन के साथ जनहित में खड़ा रहेगा। आज लगभग 200 बेड की सहमति बनी है, जिसकी सुविधा जल्द ही कोविड-19 के मरीजों को मिलने लगेगी।

 

जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चैहान ने सिम्स और जिला अस्पताल को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि वहाॅं की अव्यवस्था और कमी को दूर किया जाना आवश्यक है। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने निजी अस्पताल के संचालकों का आभार प्रकट करते हुए निवेदन किया कि इस महामारी के दौर में आप सभी की सबसे बड़ी जवाबदारी है, डाॅक्टर, पुलिस और प्रशासन की ओर जनता बड़ी उम्मीद से देख रही है। आईएमए के पदाधिकारी शासकीय और अशासकीय का भेद भूलकर अभी अपनी पूरी क्षमता का उपयोग इस महामारी के अवसर पर कोविड-19 के मरीजों के लिए करें।

 

अभय नारायण राय ने अपोलो को लेकर सवाल उठाया कि सबसे बड़ा अस्पताल कोविड-19 में सबसे कम भूमिका निभा रहा है। अपोलो के प्रतिनिधि ने बैठक के दौरान बताया कि बहुत जल्द अपोलो 35 बेड कोविड-19 के लिए उपलब्ध करायेगा। प्रशासन ने अपोलो को निर्देशित किया कि 35 को 50 बेड तक की सुविधा बढ़ायी जाये। प्रशासन ने सभी संचालकों से अपने आईसीयू, वेंटीलेटर एवं आॅक्सीजन उपलब्धता की जानकारी भी प्रशासन को देने हेतु कहा और अधिक से अधिक आईसीयू की सुविधा कोविड-19 के मरीजों को प्रदान करने हेतु कहा।

 

अभय नारायण राय ने बताया कि कल ही कांग्रेस की ओर से कलेक्टर को पत्र लिखा गया था जिसमें सिम्स और जिला अस्पताल की व्यवस्था को दूरूस्त करने हेतु कहा गया और आज ही प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सिम्स और जिला अस्पताल के प्रभारियों की बैठक कर उन्हें अव्यवस्था दूर करने कहा।  बैठक में यह भी बात आई कि जिला अस्पताल और सिम्स के लिए आर्थिक सहयोग की बात होगी, कोविड-19 हेतु कोई भी उपकरण खरीदने की बात होगी तो आर्थिक सहयोग बिलासपुर के जन प्रतिनिधि एवं दानदाता तत्पर हैं और पहल करेंगे।

 

प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने आज की बैठक के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग, जिला प्रशासन के उइके जी, प्रभाकर पाण्डेय जी एवं अंशिका पाण्डेय सहित आईएमए के सभी पदाधिकारियों एवं निजी संचालकों का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ एवं पूरा देश बहुत जल्द इस महामारी से मुक्त होगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि लाॅकडाउन का इंतजार न करें, अनावश्यक बाहर न निकलें, शासन एवं प्रशासन के गाईडलाईन का पालन करें और अपने आपको सुरक्षित रखें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!