May 17, 2020
प्रशासन के आदेश पर, सामने बेरीकेटिंग और पीछे के दरवाजे से चल रहा है बुधवारी बाजार का व्यापार
बिलासपुर. ऐसा लगता है कि कल सोमवार से बुधवारी बाजार की रौनक एक बार फिर लौट आएगी। हालांकि प्रशासन ने अभी भी इसी शर्त पर अनुमति दी है कि बाजार के मुख्य द्वार से प्रवेश के रास्ते को बेरी कटिंग से बंद रखा जाएगा। और इसी ओर सामने सड़क की तरफ की दुकानें आगामी आदेश तक बंद रखी जाएंगी। आज रविवार को बुधवारी बाजार में पीछे के रास्ते से लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। भीतर बाजार में बमुश्किल 20 से 25 फ़ीसदी ही दुकाने खुली-अधखुली दिखीं। उसके बाद भी बाजार में लोगों की आवाजाही और चहल-पहल दिखती रही। रेलवे क्षेत्र के कर्मचारी और बुधवारी बाजार के व्यापारी जिला प्रशासन को इस बात के लिए साधुवाद देते दिखे कि जिला प्रशासन ने कम से कम कुछ शर्तों और पाबंदियों के साथ ही सही, व्यापारियों को बुधवारी बाजार की दुकानें खोलकर कामकाज शुरू करने की अनुमति दी।