September 10, 2020
प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को सिविल लाइन एवं डीएसपी ललिता मेहर को मिली सरकंडा थाने की जिम्मेदारी

बिलासपुर. जिले के थाना प्रभारियों की नई पदस्थापना, रतनपुर, सरकंडा, सिविल लाइन, कोटा और बिल्हा में तैनात किए गए नये अधिकारी। इस बाबत मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने जिले के चार थाना प्रभारियों की नई पदस्थापना थाना में की है, जिनमें निरीक्षक हरविंदर सिंह को रतनपुर थाना, प्रकाश कांत को कोटा तो वही ट्रैफिक थाने में पदस्थ कृष्णा पाटले को बिल्हा थाने में प्रभारी बनाया गया है और उनकी जगह राजकुमार सोरी को कोटा थाने से यातायात थाने भेजा गया है। इसके साथ ही प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को सरकंडा थाना तो वही प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी दी गई है।