November 30, 2020
प्रसव पीड़ा होने पर महिला को पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
बिलासपुर. रविवार को करीबन 05.00 बजे सुबह डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना बिल्हा क्षेत्रांतर्गत ग्राम चराघाट में एक महिला को प्रसवपीड़ा हो रही है। सूचना पर डायल 112 बिल्हा ईगल 01 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुॅची जहाॅ मोहनमति निषाद पति तेजराम निषाद उम्र 21 साल निवासी चराघाट को प्रसवपीड़ा हो रही थी। डायल 112 की टीम के द्वारा तत्काल पीड़िता को उनके परिजन के साथ ईआरव्ही वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा ले जाकर भर्ती कराया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 1248 छोटेलाल पटेल एवं चालक धनीराम यादव का सराहनीय योगदान रहा।