प्रसिद्ध कथक डांसर पंडित वीरू कृष्‍णा का निधन, प्रियंका चोपड़ा लारा दत्ता ने जताया शोक

नई दिल्‍ली. शनिवार को जाने-माने कथक डांसर पंडित वीरू कृष्‍णा (Pandit Veeru Krishnan) का मुंबई में निधन हो गया. वह ऐसे कथक डांसर थे, जिनसे बॉलीवुड के कई सितारों जैसे जूही चावला, कैटरीना कैफ (Katrian Kaif), करणवीर बोहरा ने डांस सीखा था. अपने डांस के साथ-साथ वीरू कृष्‍णा को 90 के दशक की कई फिल्‍मों में अपने किरदारों के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्‍म ‘राजा हिंदुस्‍तानी’, ‘इश्‍क’, ‘हम हैं राही प्‍यार के’ और ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी कई फिल्‍मों में उनका किरदार दर्शकों को याद आज भी याद है. 

वीरू कृष्‍णा के निधन के बाद एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), लारा दत्ता (Lara Dutta), करण वीर बोहरा जैसे सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया.

वहीं फिल्‍म ‘राजा हिंदुस्‍तानी’ में उनके साथ नजर आई एक्‍ट्रेस नवनीत निशान ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘मेरे प्रिय वीरू कृष्‍णा, ईश्‍वर आपकी आत्‍मा को शांति दे.. मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि आप हमेशा के लिए हमें छोड़ कर चले गए हैं. आप सिर्फ एक महान कथक डांसर ही नहीं थी बल्कि एक शानदार कहानीकार थे.. मैं आपको हमेशा याद करूंगी मेरे दोस्‍त..’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!