June 1, 2020
प्रसूताओं के लिए संजीवनी बन रही डायल 112
बिलासपुर. प्रसूताओं के लिए महतारी एक्सप्रेस वाहन चलायी जा रही है।लेकिन अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर प्रसूता डायल 112 से ही अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँच रही हैं।काॅलर ने सूचित किया कि दिनांक 01.06.2020 को दोपहर लगभग 02ः45 बजे जिला गौरेला,पेंड्रा,मरवाही थाना मरवाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परासी में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। जो प्रसव के लिये अस्पताल जाने हेतु सहायता चाहती है। सूचना पर डायल 112 की टीम – मरवाही ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त पीड़ित महिला को उपचार हेतु सीएचसी मरवाही में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 117 राजाराम बसंत एवं चालक शिवचरण सलाम का सराहनीय योगदान रहा।