April 24, 2020
प्रसूता को डायल 112 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया
बिलासपुर. शुक्रवार दोपहर समय लगभग 13:50 बजे डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला- बिलासपुर थाना बिल्हा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पेंडरवा में एक महिला नाम- कविता जगत उम्र 30 वर्ष को प्रसव पीड़ा हो रही हैं। सूचना पर डायल 112 की टीम बिल्हा ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुँची डायल 112 की टीम द्वारा पीड़िता को उसके परिजनों व मितानीन के साथ CHC बिल्हा छोड़ा गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 728 सुनील कुमार एवं चालक सुरेन्द्र मरकाम का सराहनीय योगदान रहा ।