प्रांत अध्यक्ष अध्यक्ष के अनुरोध पर प्रभारी मंत्री ने सेन समाज को दिया 10 लाख रुपए


गौरेला पेंड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज पंजीयन क्रमांक 82 के तत्वाधान में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का जिला स्तरीय सर्व सेन समाज का सम्मेलन जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि में सर्व सेन नाई समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास के अध्यक्षता में एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष अनुपम श्रीवास् ने दिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में 10,000 से ज्यादा सेन समाज के लोग निवास करते हैं और यहां के सामाजिक राजनीतिक परिवेश में सेन समाज का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है. त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि जिस प्रकार मंत्री श्री अग्रवाल अपने गृह जिले कोरबा में सेन समाज को सहयोग किए हैं उनसे अपेक्षा है कि उसी प्रकार गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी सर्व सेन समाज को वह सहयोग करेंगे. प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने उनसे जिला सेन समाज के भवन हेतु रुपए 10 लाख की मांग किया एवं गौरेला पेंड्रा नगर पंचायत में एक चौक को सेन महाराज के नाम पर करने की मांग किया.

 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा सेन समाज को सहयोग किए हैं आगे भी समाज हित में व सहयोग करने में तत्पर रहेंगे. उन्होंने प्रांत अध्यक्ष के मांग पर जिला सेन समाज भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा किया एवं प्रांत अध्यक्ष के दूसरी मांग पेंड्रा और मरवाही भवन के लिए भी भविष्य में सहयोग करने को आश्वस्त किया. साथ ही सभी समाज हित कार्यों में मदद करने के लिए आश्वस्त किया. इस दौरान सेन समाज के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया. इस अवसर सर्व सेन समाज के जिला अध्यक्ष अनुपम श्रीवास, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोहर सेन, कान्हा श्रीवास, भानु श्रीवास, मनीष श्रीवास, लखन श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ की नीतू श्रीवास, संजय सिंह, रतन सेन सहित प्रकाश शर्मा, कौशल श्रीवास्तव, राजू पटेल, नरेंद्र भाई, राजेश साहू, श्रीमती अन्नपूर्णा ध्रुव, रानी सिंह, प्रमोद परस्ते गुलाब सिंह, राज, अमन खान, अमन शर्मा सहित सेन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!