प्राइवेट छात्रों से अवैध वसूली एनएसयूआई ने कुलपति व रजिस्ट्रार को सौपा ज्ञापन

बिलासपुर. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सोहेल खालिक ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में अभी प्राइवेट छात्रों का नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। प्राइवेट वही छात्र ऐडमिशन लेते हैं जो रेगुलर पढ़ाई के फीस का बोझ नही उठा पाते है। अब ऐसे में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में प्राइवेट छात्रों से भी जिस सुविधा की उन्हें यूनिवर्सिटी ही अनुमति नही देती है, उसकी फीस अवैध रूप से वसूल रही है। यूनिवर्सिटी इसमे खेल के नाम पर प्रति छात्र 50 रुपया, लाइब्रेरी के नाम पर 30 रुपया, छात्र कल्याण शुल्क 20 रुपया, कुलपति आकस्मिक सहायता निधि के नाम पर 10 रुपया और परीक्षा देने के अनुमति शुल्क के नाम पर 170 रुपये अवैध रूप से वसूल रही है। हर साल 70000 से 80000 हजार छात्र प्राइवेट एडमिशन लेते हैं। पिछले 7 सालों में यूनिवर्सिटी 14 करोड़ से ज्यादा रुपये छात्रों से वसूली है। जिसका लाभ यूनिवर्सिटी रेगुलर छात्रों को भी नहीं दे पा रही है। जिनका अधिकार है।
अटल बिहार वाजपेयी यूनिवर्सिटी में की जा रही अवैध वसूली तत्काल रूप से बंद की जय और सभी छात्रों का पैसा वापस किया जाय। इन प्रमुख मांगों के साथ हमारी एक मांग यह भी है कुछ दिन पहले अटल विश्वविद्यालय यूटीडी की छात्रा का एक्सीडेंट हुआ था (वंदना दीवान) जो अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती है जिसका खर्च 700000 रहा है हमारी मांग है कि उसकी उसके इलाज के लिए कुलपति अकस्मिक निधि से उसका इलाज करवाया जाए।