प्राइवेट स्कूलों द्वारा लिए जा रहे फीस के विरोध में छात्रों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियो ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।छात्रों ने बताया कि अभिभावको के शिकायत पर प्राइवेट स्कूल के द्वारा लिये जा रहे लेट फीस और फीस के लिये बनाये जा रहे दबाव को लेकर तथा ऑनलाइन क्लास के हेतू लिये जा रहे अतिरिक्त शुल्क के लिये जिला शिक्षा अधिकारी ए के भार्गव को ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो कि कुछ दिनो से लगातार यह समस्या सामने आ रही है ।कि अभिभावको पर लगातार विद्यालयो तथा वहा के मैनेजमेंट द्वारा फीस पटाने,समय पर फीस ना देने पर अतिरिक्त फीस देने तथा ऑनलाइन कक्षा के लिये अतिरिक्त फीस देने के लिये दबाव बनाया जा रहा है,और चूंकि कोरोना महामारी के चलते बहुत से अभिभावको के सामने आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हुई है।तो वे अभी के परिस्थिती मे फीस पटाने मे सक्षम नही है,मगर कई निजी संस्थानो द्वारा उन पर फीस पटाने के लिये दबाव बनाया जा रहा है।जिसके कारण अभिभावको के सामने बड़ी कठिन स्थिति निर्मित हो गयी है।जिसके लिये छात्र प्रतिनिधियो ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष यह विषय संज्ञान मे लेते हुए अभिभावको की समस्या से अवगत कराया ।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ साफ जानकारी दी ।कि इस विषय को लेकर शिक्षा विभाग बहुत गम्भीर है ।और लगातार विद्यालयो से इसकी जानकारी मांगी जा रही है,और एक बात और कही कि किसी भी अभिभावक को चिंता करने की जरुरत नही है,और किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क तथा ऑनलाइन पढाई का अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नही है।और अगर स्कूल प्रशासन द्वारा जबरदस्ती अतिरिक्त फीस जमा कराने के लिये दबाव डाला जाता है। तो अभिभावक बिना संकोच के जिला शिक्षा अधिकारी से बिना किसी डर के अपनी समस्या उनके समक्ष रख सकते है।इस मौके पर अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय छात्रसन्घ उपाध्यक्ष आलिन्द तिवारी,छात्र प्रतिनिधि मोहित मिश्रा,सूरज राजपूत,राहुल,अखिल,दीपक आदी उपस्थित रहे।