प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण जरूरी : कलेक्टर

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने मंगला चैक स्थित कर्नल्स एकेडमी आॅफ रेडिएण्ट एजुकेशन स्कूल में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिये कई तरह से उपयोगी है। वृक्षों से हमें आॅक्सीजन तो मिलती ही है, साथ ही फल, छाया और जल संरक्षण भी होता है। प्रकृति का मानव जाति ने सबसे ज्यादा संतुलन बिगाड़ा है। इसलिये हमारी जिम्मेदारी है कि प्रकृति के संरक्षण एवं संतुलन के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करें। डाॅ.अलंग ने बच्चों से प्लास्टिक का उपयोग न करने का आव्हान करते हुए कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण सबसे अधिक प्रदूषित हो रहा है। दैनिक जीवन में हमें कोशिश करनी चाहिये कि प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्हांेने कहा कि प्रकृति से प्राप्त कोई भी चीज नष्ट नहीं होती है, बल्कि रिसाईकिल होती रहती है। इसी प्रकार पेड़ों से निकली आॅक्सीजन भी हमें जिंदा बनाये रखती है। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्रायें एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।