प्रिंस हैरी ने बेटे के अधिकारों की सुरक्षा के लिए किया अनोखा मुकदमा, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी (Prince Harry) और उनकी पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markle) ने गुरुवार को कैलीफोर्निया (California) की अदालत में बिना किसी का नाम लिए उन पैपराजी फोटोग्राफर्स पर केस कर दिया है जो उनके मुताबिक बेटे आर्ची की तस्वीरें गैरकानूनी तरीके से खींच रहे थे.
यह मुकदमा कैलीफोर्निया स्टेट में लॉस एंजिल्स काउंटी के उच्च न्यायालय में दायर हुआ है जिसमें कहा गया है कि इस शाही जोड़े के 14 महीने के बेटे की निजी जिंदगी में लगातार घुसपैठ की जा रही है और ये मुकदमा एक तरह से ‘कृत्रिम उन्माद को बढ़ावा’ देने से रोकने में बचाव के तौर पर दायर किया गया है.
ससेक्स के ड्यूक और डचेज के वकील ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, ‘ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स उनके घर में अवैध घुसपैठ करने वाले फोटोग्राफर्स को रोककर, और इन गैरकानूनी कामों के जरिए पैसा कमाने की संभावनाएं तलाश रहे लोगों पर अंकुश लगाकर इस मुकदमे के जरिए अपने छोटे से बेटे के निजता के अधिकार की रक्षा करना चाहते हैं.’
इस मुकदमे में ये भी आरोप लगाया गया है कि जोड़े के घर के ऊपर के निजी एयरस्पेस में ड्रोन और हैलीकॉप्टर भी घुसते हैं. इस लॉ सूट में कहा गया है कि ये जोड़ा कोई भी ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ नहीं चाहता है, केवल कैलीफोर्निया के कानून के मुताबिक अपने घर में प्राइवेसी से अकेले छोड़ देने की गारंटी मांग रहा है.
बता दें कि जून में मेगन ने कोर्ट से यूके के एक टैबलॉयड के पब्लिशर के खिलाफ उन गवाहों के नाम छापने पर रोक लगाने का आदेश भी मांगा था, जो उनके कोर्ट में चल रहे उनके निजता के अधिकार के कानूनी विवाद में गवाही दे सकते हैं. मार्च के अंत में अपनी शाही भूमिकाओं से हटने के बाद हैरी और मेगन ने नया कैरियर बनाने के लिए कैलीफोर्निया में रहना शुरू कर दिया है. अपनी निजी जिंदगी में मीडिया के जरूरत से ज्यादा दखल और कवरेज से नाराज होकर इन दोनों ने ब्रिटेन छोड़ दिया था.
अप्रैल में ससेक्स के ड्यूक और डचेज ने सन और डेली मेल सहित ब्रिटेन के सभी बड़े टैबलॉयड को बता दिया था कि उनकी झूठी और आक्रामक कवरेज के चलते भविष्य में इन अखबारों के साथ रिश्ता न के बराबर रहेगा.