प्रियंका चोपड़ा को हुआ ये अफसोस तो निक जोनस को कह डाली ये बात

नई दिल्ली. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म व्हाइट टाइगर की शूटिंग में व्यस्त हैं, हालांकि इससे पहले रिलीज हुई प्रियंका की ‘स्काई इज पिंक’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. खैर, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें निक जोनस पर गर्व है, इसी के साथ प्रियंका ने निक की आगामी फिल्म ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ के लिए उन्हें बधाई दी है. चूंकि प्रियंका दिल्ली में अपनी अगली फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं इसलिए वह फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो सकीं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम के माध्यम से निक के लिए अपने समर्थन को जाहिर किया है.
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विशेष संदेश में प्रियंका ने निक को अपना ‘प्यार’ बताया है और फिल्म के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्हें निक पर गर्व है. प्रियंका ने लिखा, “मेरे प्यार मुझे तुम पर बहुत गर्व है। ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ के लिए बधाई.”
फिल्म के प्रीमियर पर निक ने एंटरटेनमेंट टूनाइट को प्रियंका की गैर हाजिरी की वजह बताते हुए कहा, “वह फिलहाल भारत में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, हालांकि उन्हें जलन भी महसूस हो रही है क्योंकि वह जुमांजी से प्यार करती है. वह यहां वाकई में आना चाहती थी, लेकिन उन्हें काम आ गया.” ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ जुमांजी फ्रैंचाइजी की अगली कड़ी है.
बता दें कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 दिसंबर को ही शादी की पहली सालगिरह मनाई थी. शादी के एक साल पूरा होने पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज ने भी दोनों को बधाइयां दी थी. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट की थीं. प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ रोमांटिक फोटो पोस्ट करते हुए लिखाथा मेरा प्रोमिस आज और हमेशा के लिए. तुमने मुझे खुशी, उत्साह, संतुलन और जुनून सब दिया. मुझे ढूंढने के लिए शुक्रिया. पहली एनीवर्सरी के लिए शुभकामनाएं हस्बैंड. सभी को इतना प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए थैंक्यू.’ निक जोनास ने भी प्रियंका के लिए कुछ इसी तरह का रोमांटिक पोस्ट किया था.