January 14, 2021
प्लास्टिक के खिलाफ जंग : युवाओं ने मिलकर राष्ट्रीय युवा दिवस में औरापानी किया साफ
बिलासपुर. नो फोर प्लास्टिक ने छेड़ी प्लास्टिक के खिलाफ जंग । 4 मुख्य प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने को कर रहे प्रेरित । युवा दिवस के उपलक्ष्य में क्लेनिंग औरापानी का किया आयोजन । कार्यकर्म में आई पी एस गौरव राय , डॉ. ज्योति कैंथोला , कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान , अजय श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे । युवाओ ने मिलकर 400 किलो कचरा समेटा एव सबको जागरूक किया । सफाई अभियान में शहर के 120 से ज्यादा युवा हिस्सा लिए ।
ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक नया वेंचर पर्यावरण के लिए शुरू किया गया है । नो फोर प्लास्टिक के संस्थापक गुरु घासीदास विश्विद्यालय के छात्र ब्रैंडन डिसूजा हैं । डायरेक्टर अमल जैन और रूपेश कुशवाहा के साथ अन्य वालंटियर भी शामिल हैं । ब्रैंडन डिसूजा ने सबको पर्यावरण के बारे में भी थोड़ा सोचने के लिए अपील की और कहा कि दूसरो का कचरा साफ करने की नौबत नही आती अगर सब अपना कचरा खुद साफ करें और पर्यावरण को स्वछ रखें हमारे पास केवल एक ही धरती है और उसे हम सबको मिल कर बचना है ।