प्लेटफार्म व ट्रैक की स्वच्छता हेतु सफाई व सेनीटाइजेसन का विशेष प्रबंध

बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के लिए मिशन ‘’घर वापसी’’ के तहत  अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का परिचालन कर श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है। बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन 20-25 श्रमिक स्पेशल गाड़ियां गुजर रही है नामित गाड़ियों में निःशुल्क खानपान उपलब्ध कराये जा रहे हैं | साथ ही भारी संख्या में श्रमिकों का आगमन भी हो रहा है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है जिसमे यात्रियों का आवागमन हो रहा है | ऐसी परिस्थिति में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बिलासपुर सहित मण्डल के सभी स्टेशनों में स्वच्छता व सेनीटाइजेसन का कार्य योजनबद्ध तरीके से संपादित किया जा रहा है | श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के प्रस्थान के तुरंत बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के स्थान तथा ट्रेकों को आधुनिक मशीनों से सफाई तथा सेनीटाइज़ किया जा रहा है | श्रमिकों द्वारा अज्ञानतावश ट्रेकों में फेंके गए भोजन के खाली पेकेट व बोतलों आदि की गंदगी की सफाई कराते हुये बेहतरीन स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है | साथ ही श्रमिक यात्रियों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए समझाइस देते हुये उन्हें जागरूक किया जा रहा है |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!