June 2, 2020
“पढ़ई तुंहर द्वार” के माध्यम से चल रही है ऑनलाईन कक्षाएं
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन द्वारा बच्चों की शिक्षा अवरूद्ध न हो, इस उद्देश्य से “पढ़ई तुंहर द्वार” योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के माध्यम से बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा प्रदान की जा रही है। क्लेक्टर श्याम धावड़े ने इस योजना की समीक्षा के दौरान दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने हेतु निर्देश दिये थे। जिले में पढ़ई तुंहर द्वार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बंधेश सिंह ने बताया कि वेवेक्स एप्प के माध्यम से बच्चे ऑनलाईन अध्यापन का लाभ ले रहें हैं। स्कूल में चलने वाले कक्षाओं की तरह ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों की रूचि बढ़ रही है। शिक्षकों द्वारा बच्चों को सामान्य कक्षाओं की तरह ही गृहकार्य दिए जा रहे हैं तथा उसकी जांच कर बच्चों की गलतियों का सुधार भी किया जा रहा है। जिले के विभिन्न विषयों के अध्यापक समयानुसार ऑनलाइन कक्षाएं लेते है, बच्चे वेवेक्स के माध्यम से आसानी से इन कक्षाओं से जुड़ जाते है। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया था। बच्चों के अध्यापन कार्य से मोहभंग न हो, इसीलिए राज्य शासन द्वारा यह अभिनव पहल की गई है। जिले के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन माध्यम से पढ़ाई में रूचि दिखाने से शासन की मंशा साकार हो रही है। अभिभावकों के द्वारा इस योजना को उपयोगी बताया जा रहा है। अभिभावक मानते हैं कि ऑनलाईन शिक्षा की यह योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए यथोचित निर्देश दिये जा रहे हैं।