‘‘पढ़ई तुहंर दुआर’’ कार्यक्रम से विद्यार्थी नियमित जुड़ रहे है ऑनलाइन क्लास में


बिलासपुर. जिले के विकासखण्ड तखतपुर में पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत ऑनलाइन विद्यार्थी नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस योजना को सफल बनाने में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिम्हा के शिक्षक नितेश सिंह सिंगरौल सक्रिय भूमिका निभा रहे है। पढ़ई तुहर दुआर प्रारंभ से 350 से अधिक ऑनलाइन क्लास का सफलतापूर्वक संचालन उनके द्वारा किया जा चुका हैं। वर्चुअल क्लास लेने के साथ ही बिलासपुर एवं राज्य के अन्य जिलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों हेतु शिक्षण कार्यक्रम की प्लानिंग, प्रशिक्षण एवं तकनीकी परामर्श दाता सह सुगम कर्ता के रूप में सिंगरौल लगातार कार्य कर रहे है।

जिले एवं राज्य के 2 हजार शिक्षण स्टाॅफ को ऑनलाइन क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण दिया गया। तखतपुर विकासखण्ड के सभी 15 संकुल केन्द्र पर ऑनलाइन शिक्षण तकनीक में दक्ष 120 संकुल दलों का गठन किया गया है और राज्य के लगभग 250 शिक्षकों को शिक्षण हेतु सुगम कार्य उपलब्ध कराये गये है। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर गुरू तुझे सलाम कैम्पेन की प्लानिंग व सुगम कार्य का सफलतापूर्वक संचालन भी किया गया है।

ऑनलाइन शिक्षा हेतु विद्यार्थियों में उत्सुकता और उनकी रूचि जागृत करने के लिए शिक्षण तकनीक को सुगम बनाने हेतु नये नये कार्यक्रम, गतिविधि, कैम्पेन, मेंटल दल एवं पीटीडी कैप्टन क्लब गठन इत्यादि गतिविधियां सतत उनके द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण भी आयोजित किये जाते हैं। विशेष दिवसों पर ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिससे बच्चों में उत्साह का संचार होता है। विद्यार्थियेां के लिए ऑफलाइन क्लास पढ़ाई तुहंर पारा-मोहल्ला क्लास का संचालन भी शिक्षण सारथी के स्वैच्छिक योगदान से किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!