फरवरी में England करेगा India का दौरा, जानिए पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली. इंग्लैंड अगले साल फरवरी में भारत का दौरा करेगा. उस टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला, तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी अहमदाबाद (गुजरात) का नव निर्मित मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा. जहां चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के एक अन्य मैच के अलावा पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी खेली जाएगी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बताया कि फरवरी- मार्च (2021) में इंग्लैंड के भारतीय दौरे के लिए रोटेशन नीति के तहत टेस्ट श्रृंखला के दो अन्य मैचों की मेजबानी चेन्नई (पांच फरवरी से पहला टेस्ट मैच) को सौंपी है जबकि तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को पुणे (23 से 28 मार्च) में खेला जाएगा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुजरात क्रिकेट संघ के इंडोर अकादमी के उदघाटन के दौरान मोंटेरा को दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की घोषणा की. पिछले साल ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के बाद गुलाबी गेंद से भारतीय सरजमीं पर यह दूसरा मुकाबला होगा.
बीसीसीआई से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘चेन्नई श्रंखला के शुरुआती दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा जबकि अन्य दो मैच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे’.
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘एक लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाला मोटेरा, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. दिन-रात्रि टेस्ट के बाद पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के मुकाबले भी अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे’.
इंग्लैड के इस दौरे के आखिरी चरण में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी जिसके सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे.
यह समझा जा रहा है कि इंग्लैंड की सफल मेजबानी के बाद आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का देश में आयोजन करने का दरवाजा खुल जाएगा. कोविड-19 के कारण आईपीएल के पिछले सत्र को यूएई में खेला गया था.
इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम:
टेस्ट श्रृंखला:
पहला टेस्ट: पांच से नौ फरवरी: चेन्नई
दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी: चेन्नई
तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी: अहमदाबाद
चौथा टेस्ट: चार से आठ मार्च: अहमदाबाद
टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला:
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च : अहमदाबाद
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च : अहमदाबाद
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च : अहमदाबाद
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद
पांचवा टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च : अहमदाबाद
एकदिवसीय श्रृंखला :
पहला एकदिवसीय: 23 मार्च : पुणे
दूसरा एकदिवसीय: 26 मार्च : पुणे
तीसरा एकदिवसीय: 28 मार्च : पुणे