फर्जी अफसर बनकर ठगी करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार


बिलासपुर. सीपत पुलिस ने ग्रामीणों की सतर्कता से गांव में फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर मास्क नही लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले ठग बंटी व बबली को रंगे‌ हाथ हाथ गिरफ्तार किया है। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम करमा निवासी शिव कुमार साहू गांव में किराना दुकान चलाता है। गुरुवार की सुबह 11 बजे दुकान में था, उसी समय सफेद रंग के स्कार्पियो क्रमांक सीजी 10 यू वी 1636 में एक पुरूष व महिला आई। दोनों ने शिव कुमार को मास्क नही लगाने तथा सोसल डिस्टेसिग का पालन नही करने पर साथ में थाना चलने, जेल भेजने की धमकी दी। दुकानदार द्वारा गलती हो गई कहने पर 2 हजार रु जुर्माना भरने पर छोड़ने की बात कही। शिव कुमार ने डर कर दो हजार रु उन्हें दिये। इसके बाद दोनों ने गांव के अन्य दुकानदारों से भी अवैध वसूली की । दोनों स्वयं को सीआईडी अधिकारी बता रहे थे। गांव के एक युवक को संदेह होने सीपत टीआई को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव पहुँच कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आशीष पांडेय व नूपुर शर्मा निवासी बिलासपुर होना बताया है। पुलिस ने उन दोनों को और साथ में  वाहन चालक देवव्रत मरावी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!